7 मई से शुरू होने जा रहा है Google का सालाना I/O कॉन्फ्रेंस

  • 7 मई से शुरू होने जा रहा है Google का सालाना I/O कॉन्फ्रेंस
You Are HereGadgets
Saturday, January 26, 2019-12:27 PM

गैजेट डेस्कः हर साल होने वाला Google का सालाना I/O कॉन्फ्रेंस इस वर्ष 7 मई से शुरू होगा। यह 9 मई तक चलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में पूरी दुनिया से डेवलपर्स शामिल होते हैं और गूगल के एक्सपर्ट्स से सीधी बातचीत कर कई तरह की जानकारी हासिल करते हैं। इसके अलावा इस कॉन्फ्रेंस में गूगल के लेटेस्ट डेवलपर प्रोडक्ट्स का फर्स्ट लुक भी जारी किया जाता है। 

PunjabKesari

इस बार यह कॉन्फ्रेंस माउन्टेन व्यू के शोरलाइन एम्पीथिएटर में होने जा रहा है। गूगल ने 12 लाइन का एक ट्वीट किया है, जिसके साथ एक वीडियो लिंक भी दिया गया है। इसके बारे में कहा गया है कि यह टेक्स्ट का ही वॉइस नैरेशन है। इसमें कुछ म्यूजिक के साथ कुछ ऐसी इमेज है, जिसे समझना आसान नहीं है।

PunjabKesari

यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि इसमें गूगल ने क्या बताना चाहा है, पर माना जा रहा है कि यह कोई ऐसा प्रोग्रामिंग पजल है जिसे आसानी से डिकोड कर पाना ज्यादातर ट्विटर यूजर्स के लिए संभव नहीं हो सकेगा। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News