Google Tez हुआ अपडेट, अब करें बिजली, पानी और गैस के बिल का भुगतान

  • Google Tez हुआ अपडेट, अब करें बिजली, पानी और गैस के बिल का भुगतान
You Are HereGadgets
Saturday, February 17, 2018-10:57 AM

जालंधर- गूगल तेज़ एप्प को लिए एक नई अपडेट को जारी की गई है, जिसमें यूज़र अब इस एप्प की मदद से बिल का भुगतान भी कर सकेगे। अपडेट के बाद यूजर्स एसीटी, एयरटेल, डिशटीवी, डोकोमी, एमटीएनएल और टाटा पावर समेत 70 कंपनियो के बिल जमा करवा सकते हैं। इस नए फीचर को कंपनी ने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध किया है। माना जा रहा है कि इस एप्प का इसका सीधा मुकाबला पेटीएम, मोबीक्विक जैसे मोबाइल वॉलेट से होगा।

 

एेसे करेगा काम

बिल भरने के लिए आपको एप्प के पेमेंट सेक्शन में जाकर सिलेक्ट पेमेंट पर टैप करना होगा। यहां अकाउंट बनाने के बाद एप्प आपके बिल का ब्यौरा वेरिफाई करेगा और सारी जानकारी दे देगा। बिल भरने के लिए फिर आपको अपना बैंक खाता इसमें जोड़ना होगा। बाद में यूपीआई पिन का इस्तेमाल करते हुए बिल पे हो जाएगा।

 

इसके अलावा यूज़र इसके ज़रिए वर्तमान बिल पर भी नज़र रख पाएंगे और एप्प में बकाया और भुगतान किए हुए बिल देखे जा सकते हैं। बता दें कि गूगल तेज़ के भारत में 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं और लांच के बाद से अब तक इसके ज़रिए 14 करोड़ का लेन-देन किया जा चुका हैं। 


Latest News