Cryptocurrency संबधित उत्पादों के विज्ञापनों पर गूगल लगाएगी पाबंदीः रिपोर्ट

  • Cryptocurrency संबधित उत्पादों के विज्ञापनों पर गूगल लगाएगी पाबंदीः रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Wednesday, March 14, 2018-2:48 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने आज घोषणा कि है कि वे जून में शुरु हो रहे Cryptocurrency (ई- करेंसी) और संबधित उत्पादों के विज्ञापनों पर पाबंदी लगाएगा। इस नई नीति के तहत कंपनी अनियमित या सट्टेबाजी संबधित वित्तीय उत्पादों के विज्ञापन नहीं छापेगी, जिसमें Cryptocurrency (ई- करेंसी) और लोगों के बीच वित्तीय फैलाने वाली शर्ते शामिल है। 

 

एक अलग बलॉग पॉस्ट में गूगल ने कहा कि वे 32 लाख विज्ञापन कम कर देगा, जिसने 2017 में उसकी विज्ञापन नितियों का उल्लघंन किया है। 2016 में उसने अपने दो गुना विज्ञापनों को हटाया था। वेब में अपने विज्ञापन अनुभवों को सुधारते हुए कंपनी ने नुकसान करने वाले और अविश्वसनीय विज्ञापनों को हटा दिया है। विज्ञापन विभाग के डायरेक्टर scott spencer ने कहा कि लोगों के हित में विज्ञापन ही हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।

 

जनवरी में फेसबुक ने कहा था कि वे Cryptocurrency (ई- करेंसी) और शुरु में सिक्के उपलब्ध करवाने से संबधित वित्तीय उत्पादों को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों पर पाबंदी लगाएगी। ये निती फेसबुक Audience नेटवर्क इंस्टग्राम सहत अपने सभी प्लेटफार्म पर लागू होगी।


Latest News