SIM कार्ड की होम डिलिवरी पर जल्द लिया जाएगा फैसला, आप ना हों परेशान

  • SIM कार्ड की होम डिलिवरी पर जल्द लिया जाएगा फैसला, आप ना हों परेशान
You Are HereGadgets
Tuesday, April 14, 2020-3:05 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 3 मई 2020 तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को मोबाइल रिचार्ज और नए सिम कार्ड को लेकर परेशानी हो रही है। इन्हीं परेशानियों पर ध्यान देते हुए जल्द ही सिम कार्ड की होम डिलिवरी को लेकर फैसला होने वाला है। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान सिम कार्ड के 'एक्टिवेशन' पर सरकार जल्द फैसला करने वाली है।

  • सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सिम को लोगों के घर तक पहुंचाने वाले मामले को लेकर डीओटी (दूरसंचार विभाग) सुरक्षा से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करने के बाद सिम के एक्टिवेशन पर फैसला करेगा।

 


Edited by:Hitesh

Latest News