स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका, शुरू हुई Month End Mobile Fest Sale

  • स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका, शुरू हुई Month End Mobile Fest Sale
You Are HereGadgets
Saturday, August 29, 2020-10:34 AM

गैजेट डैस्क: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने अगस्त महीने के आखिर में 'Month End Mobile Fest' सेल की शुरुआत कर दी है।29 अगस्त से शुरू हुई यह सेल 31 अगस्त तक चलेगी। इसमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट प्रीमियम सेगमेंट से लेकर लो बजट तक के सभी स्मार्टफोन्स पर दिया जा रहा है, वहीं कुछ मॉडल्स पर तो कई आकर्षक ऑफर्स भी मिले हैं।

  • Month End Mobile Fest सेल में चुनिंदा डिवाइसेज पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ दिया जाएगा।
  • यूजर्स एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
  • इस सेल में नो कोस्ट ईएमआई की भी सुविधा दी गई है।
  • इसके अलावा ग्राहक Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक भी ले सकते हैं। जबकि RuPay डेबिट कार्ड पर 30 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

सेल में इन फोन मॉडल्स को किया गया उपलब्ध

इस सेल में Redmi K20 का 128GB मॉडल 21,999 रुपये में उपलब्ध किया गया है, वहीं POCO X2 भी 17,499 रुपये में मिल रहा है। इनके अलावा Realme 6 के साथ यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर में 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ दिया जा रहा है। अगर आप इस सेल में आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Apple iPhone XR के 64GB मॉडल को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

 


Edited by:Hitesh

Latest News