हैकर्स के निशाने पर BMW और Hyundai, ट्रेड सीक्रेट्स जानने की हुई कोशिश

  • हैकर्स के निशाने पर BMW और Hyundai, ट्रेड सीक्रेट्स जानने की हुई कोशिश
You Are HereGadgets
Monday, December 9, 2019-4:31 PM

गैजेट डैस्क: दुनिया की दो सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनियां BMW और Hyundai हैकिंग अभियान का शिकार हो गई हैं, लेकिन यह ज्यादा सफल नहीं रहा। टैलिविजन ब्राडकास्टर बेयरेरिक्शर रंडफंक ने पता लगाया है कि ओशन लोटस नामक हैकिंग ग्रुप ने कार निर्माता कम्पनियां BMW और Hyundai के ट्रेड सीक्रेट्स जानने की कोशिश की है और इसके लिए कई तरह की हैकिंग से जुड़ी कोशिशें भी की गईं।

PunjabKesari

BMW को लग गया इस अटैक का पता

हैकिंग ग्रुप द्वारा की जा रही इस एक्टिविटी को BMW ने पकड़ लिया और इसे दिसम्बर के शुरू में ही रोक दिया गया नहीं तो हैकर कई महीनों तक यूजर्स के डाटा को इकट्ठा करने की कोशिश करने वाले थे। सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक गनिमत रही कि किसी भी तरह का संवेदनशील डेटा बीएमडब्ल्यू से लीक नहीं हुआ।

PunjabKesari

BMW ने कहा हम नहीं होने देंगे हैकिंग अटैक

ऑनलाइन टैक्नोलॉजी न्य़ूज वैबसाइट एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल बीएमडब्ल्यू ने विशिष्ट मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, लेकिन इतना जरूर कहा है कि उनके पास पूरा सिस्टम है जिससे वह एक्सटर्नल हैकिंग अटेम्प्ट्स को रोक सकते हैं, लेकिन हुंडई ने इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News