Harley Davidson ने कम की अपनी इन दो बाइक्स की कीमते, जानें डिटेल

  • Harley Davidson ने कम की अपनी इन दो बाइक्स की कीमते, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Saturday, September 9, 2017-8:25 PM

जालंधर- दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हार्ली डेविडसन के फैट बॉय और हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक बाइक्स पर इन दिनों बड़ी छूट मिल रही है। जानकारी के अनुलार Fat Boy की कीमत पहले 1,701,000 रुपए थी, जो कि घटकर 1,499,990 रुपए हो गई है। वहीं Heritage Softail Classic की कीमत 1,850,000 रुपए से घटकर 1,599,990 रुपए हो गई है।
 

ये कीमतें 1 सितंबर 2017 से प्रभावी रूप से लागू हो चुकी हैं। स्टॉक सीमा तक इन मॉडल्स पर यह छूट जारी रहेगी। इतना ही नहीं, अपने कस्टमर्स को मदद करने के लिए हार्ली डेविडसन नई फाइनैंस स्कीम, बुलेट ईएमआई के साथ आई है। इस स्कीम के तहत प्रतिमाह ईएमआई की कीमत को घटाया गया है। 

PunjabKesariEMI सुविधा

2017 Fat Boy बाइक के लिए प्रति माह 14,999 रुपए की न्यूनतम ईएमआई है। जबकि हार्ली डेविडसन Heritage Softail Classic की प्रतिमाह ईएमआई 15,999 रुपए से शुरू होती है। कीमतें घटाने के बाद हार्ली डेविडसन को ऐसी उम्मीद है कि कंपनी ज्यादा कस्टमर्स तक पहुंचेगी और किफायती दामों के चलतें दोनों बाइक्स की बिक्री भी बढ़ सकती है। 


हार्ली डेविडसन 2018 मॉडल रेंज बाइक्स को अपडेटेड इंजन के साथ लाने की योजना बना रही है। वहीं, 2017 के स्टॉक में कीमत कटौती नई बाइकों के लिए रास्ते खोलेगी।


Latest News