हैवेल्स ने लॉन्च किया भारत का पहला एयर प्यूरीफायर वाला सीलिंग फैन

  • हैवेल्स ने लॉन्च किया भारत का पहला एयर प्यूरीफायर वाला सीलिंग फैन
You Are HereGadgets
Monday, March 22, 2021-5:18 PM

गैजेट डैस्क: भारत की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी हैवेल्स ने देश के पहली 3-स्टेज एयर प्यूरिफायर वाले सीलिंग फैन को लॉन्च कर दिया है। यह पंखा न केवल हवा देता है बल्कि उसे साफ भी करता है। स्टैल्थ प्यूरो एयर सीलिंग फैन की कीमत 15,000 रुपए है। इसकी खासियत है कि यह पंखा PM 2.5 और PM 10 प्रदूषकों का VOC फिल्ट्रेशन कर सकता है और लगभग 130 cu. m/hr की क्लीन एयर डिलिवरी रेट से हवा प्रदान करता है। इस पंखे में रिमोट कंट्रोल की भी सपोर्ट मौजूद है यानी आप रिमोट के जरिए पंखे की लाइट को कंट्रोल कर सकते हैं इसके अलावा इसमें LED एयर प्योरिफाई इंडिकेटर भी दिया गया है। इस पंखे के ब्लेड एयरोडायनमिक रखे गए हैं और यह कोई आवाज नहीं करते हैं।

PunjabKesari

Havells Fanmate

हैवेल्स ने फैनमेट प्रोडक्ट भी किया लॉन्च

स्टैल्थ प्यूरो एयर सीलिंग फैन के अलावा हैवेल्स ने फैनमेट नाम से एक खास फैन भी लॉन्च किया है। इसे आप आराम से कहीं भी रख कर इस्तेमाल में ला सकते हैं। इस पंखे में कार्बन फिल्टर्स दिए गए हैं जो दुर्गंध को खत्म करते हैं और हवा को शुद्ध करते हैं। इसे एक बार चार्ज कर आप 3 घंटे तक इस्तेमाल में ला सकते हैं और आप यूएसबी केबल या मोबाइल चार्जर द्वारा भी इसे चार्ज कर सकते हैं। टचपैड से कंट्रोल होने वाले इस प्रोडक्ट की कीमत करीब 2,000 रुपए है।


Edited by:Hitesh

Latest News