हीरो ने लॉन्च किया लेक्ट्रो स्मार्ट ई-साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगा 60 किलोमीटर

  • हीरो ने लॉन्च किया लेक्ट्रो स्मार्ट ई-साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगा 60 किलोमीटर
You Are HereGadgets
Friday, December 18, 2020-3:03 PM

ऑटो डैस्क: हीरो साइकिल्स की एक डिवीजन हीरो लेक्ट्रो ने अपने नए स्मार्ट इलेक्ट्रिक साइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा इसकी कीमत 49,000 रुपये बताई गई है। इसे 5000 रुपये में बुक किया जा सकता है। इस स्मार्ट साइकिल में लिथियम बैटरी व रियर हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 7 स्पीड गियर भी दिए गए हैं। कंपनी ने इस साइकिल में ब्लूटूथ डिवाइस के लिए स्मार्ट कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी है, यानी आप इसे आईस्मार्ट एप्प के जरिए फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

PunjabKesari

डिटैचेबल बैटरी का किया गया इस्तेमाल

कंपनी का कहना है कि यह साइकिल एक हाई-एंड फ्यूचरिस्टिक उत्पाद है। इसमें डिटैचेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी इस साइकिल को एक बार में 60 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

PunjabKesari

ई-साइकिल में दी गई डबल डिस्क ब्रेक्स

इस ई-साइकिल को उत्साही लोगों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है, जो रीक्रिएशन, मनोरंजन और रोमांच को बेहद पसंद करते हैं। इसमें लाइटवेट अलॉय व्हील्स और डबल डिस्क ब्रेक्स मिलती हैं। कैंडा के टायर्स इसमें लगाए गए हैं।  


Edited by:Hitesh

Latest News