Covid impact : हीरो मोटोकार्प के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अब 16 मई तक रहेंगे बंद

  • Covid impact : हीरो मोटोकार्प के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अब 16 मई तक रहेंगे बंद
You Are HereGadgets
Monday, May 10, 2021-1:33 PM

ऑटो डैस्क । देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प ने भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के तबाही मचाने के मद्देनजर 9 मई तक के लिए अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद किए थे। लेकिन अब कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सस्पेंशन को कुछ और समय के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी ने कहा है कि अब 16 मई तक भारत में सभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद रखे जाएंगे। इनमें नीमराना में मौजूद ग्लोबल पार्ट्स सैंटर और जयपुर का आरएंडडी सैंटर ऑफ इनोवेशन एंड टैक्नोलॉजी भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि हीरो मोटोकार्प ने पिछले महीने हरियाणा के धारूहेड़ा और गुरुग्राम, उत्तराखंड के हरिद्वार, गुजरात के हलाल, राजस्थान के नीमराना और आंध्र प्रदेश के चित्तुर में शामिल 6 प्लांट्स का कामकाज अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा है कि जैसे ही हालात सुधरने लगेंगे, इन प्लांट्स में कामकाज शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बिजनैस को बनाए रखने के लिए नई योजना भी तैयार है।


Edited by:Bharat Mehndiratta

Latest News