EICMA 2018: हीरो ने उठाया XPulse 200T से पर्दा, कई शानदार फीचर्स हैं शामिल

  • EICMA 2018: हीरो ने उठाया XPulse 200T से पर्दा, कई शानदार फीचर्स हैं शामिल
You Are HereGadgets
Thursday, November 8, 2018-6:02 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA 2018 के दौरान XPulse 200T बाइक से पर्दा उठा दिया है। यह मोटरसाइकल Xtreme 200 R और अडवेंचर टूरर एक्सपल्स 200 वाले 200cc प्लैटफार्म पर आधारित कंपनी का नया मॉडल है। कंपनी के मुताबिक Hero XPulse 200T टूरिंग के लिए काफी बेहतर बाइक है। इस बाइक में 30mm लोअर ग्राउंड क्लियरेंस और अलग सीट व हैंडलबार को शामिल किया गया है। कंपनी एक्सपल्स 200टी को साल 2019 की शुरुआत में लांच करेगी और इसकी कीमत एक लाख रुपए के आसपास हो सकती है। 

PunjabKesari198cc का इंजन 

बाइक में स्टैंडर्ड एक्सट्रीम 200आर वाला 198cc, सिंगल-सिलिंडर, 2-वॉल्व इंजन दिया गया है। एक्सट्रीम 200आर में यह इंजन 8,000 rpm पर 18 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 17.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

PunjabKesariफीचर्स 

कंपनी ने इसमें 17-इंच की वील्ज को शामिल किया है और इसके साथ ही बाइक में सिंगल चैनज एबीएस, एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन व डिजिटल स्पीडोमीटर को शामिल किया है।  


Edited by:Jeevan

Latest News