Hero ने भारत में लॉन्च की Xtreme 160R, कीमत 99,950 रुपये से शुरू

  • Hero ने भारत में लॉन्च की Xtreme 160R, कीमत 99,950 रुपये से शुरू
You Are HereGadgets
Thursday, July 2, 2020-12:23 PM

ऑटो डैस्क: हीरो मोटोकॉर्प ने नए XTREME 160R बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस शानदार बाइक को 99,950 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इसकी टेस्ट राइड के लिए कंपनी ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दीं है। इसे दो वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में उतारा गया है। बेस वेरिएंट में फ्रंट डिस्क मिलेगी वहीं टॉप वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक को भी शामिल किया गया है लेकिन इसकी कीमत 1,03,500 रुपये (एक्स शोरूम) बताई गई है। दोनों ही वेरिएंट्स में सिंगल चैनल ABS स्टैण्डर्ड रूप से मिलेगा। हीरो ने इस बाइक को मार्च में अपनी वेबसाईट में शामिल किया था तथा इसे जल्द ही लाया जाना था, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते इसमें देरी हो गई है।

PunjabKesari

शानदार डिजाइन

हीरो एक्सट्रीम 160R को फ्रंट से काफी अग्रेसिव लुक दी गई है। इसमें LED हेडलैंप और LED टेललैंप का इस्तेमाल किया गया है वहीं इसमें आकर्षक फ्यूल टैंक के साथ रियर वाले हिस्से को काफी पतला भी रखा गया है। डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ आने वाले इस बाइक में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ तकनीक को भी जोड़ा गया है।

PunjabKesari

इंजन

हीरो एक्सट्रीम 160R के इंजन की बात करें तो यह BS-6 अनुसरित 160 सीसी, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजक्टेड इंजन है जो 8500 आरपीएम पर 15 बीएचपी की पॉवर तथा 14 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है।

PunjabKesari

फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मिला मोनोशॉक सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स तथा रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। हीरो एक्सट्रीम 160R को तीन रंगों के विकल्प रेड, वाइट व ब्लू में खरीदा जा सकता है।

PunjabKesari

4.7 सैकेंड में पकड़ेगी 0 से 60Km/h की स्पीड

हीरो एक्सट्रीम 160R का वजन 138.5 किलोग्राम है और यह बाइक सिर्फ 4.7 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। यह बाइक भारतीय बाजार में सुजुकी जिक्सर, TVS अपाचे RTR 160 4V तथा यामाहा FZ V3 को टक्कर देने वाली है।
 


Edited by:Hitesh

Latest News