लॉकडाउन में ऑनलाइन ठगी का बढ़ा जोखिम, डरें नहीं आपको है साइबर दोस्त का सहारा

  • लॉकडाउन में ऑनलाइन ठगी का बढ़ा जोखिम, डरें नहीं आपको है साइबर दोस्त का सहारा
You Are HereGadgets
Monday, April 13, 2020-6:14 PM

हैजेट डैस्क: लॉकडाउन के दौरान लोग सभी तरह की ट्रांजैक्शन्स ज्यादा तर ऑनलाइन ही करने लगे हैं। ऐसे में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। इस मुश्किल भरे समय में गृह मंत्रालय ने ट्विटर पर साइबर दोस्त नामक हैंडल शुरू किया है। रविवार को इस हैंडल पर साइबर सुरक्षा के लिए कई सुझाव भी दिए गए। सरकार का कहना है कि इस पर ऑनलाइन ठगी के मामलों में मदद की जाएगी, लेकिन उन तक अपने सवाल को पहुंचाने के लिए आपको साइबर दोस्त ट्विटर हैंडल का सहारा लेना होगा।

इसके अलावा राष्ट्र क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी साइबर अपराध से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं। लोग ट्विटर हैंडल की फीड पर सवाल पोस्ट कर सकते हैं और क्या कार्रवाई की जाए, इससे जुड़े जवाब भी पा सकते हैं। यह ट्विटर हैंडल लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का भी काम करेगा।

 


Edited by:Hitesh

Latest News