भारत में Honda Grazia की लांचिंग डेट का हुआ खुलासा

  • भारत में Honda Grazia की लांचिंग डेट का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Thursday, November 2, 2017-11:46 AM

जालंधर- भारतीय बाजार में होंडा के नए प्रीमियम स्कूटर Grazia की लांचिग डेट का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने इस नए स्कूटर को 8 नवंबर, 2017 को भारत में लांच करेगी। वहीं होंडा ने पहले से ही ग्रासिया की बुकिंग शुरू कर चुका है। अगर आप भी स्कूटर को बुक कराना चाहते हैं तो देश के किसी भी होंडा डीलरशिप पर 2,000 रुपए की टोकन राशि देखर इसे बुक कर सकते हैं। 

PunjabKesari

होंडा ग्रासिया

कंपनी ने नए स्कूटर में 124.9 सीसी का इंजन दिया है जो 8.52 बीएचपी की पावर पर 10.54 एनएम का टॉर्क जनरेट है। नई ग्रासिया का डिजाइन पूरी तरह से नया है होंडा ग्रासिया को एक डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिला है। 

PunjabKesari

दावा किया जा रहा है कि मार्केट में होंडा 'ग्रासिया' का मुकाबला सुजुकी ऐक्सस 125, वेस्पा वीएक्स 125 और महिंद्रा गस्टो 125 से होगा और इसकी कीमत 65 हजार के आसपास हो सकती है। बता दे कि इस स्कूटर की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी।


Latest News