होंडा ग्राजिया 125 स्कूटर पर मिल रहा 5000 रुपये तक बचाने का मौका, जानें क्या है ऑफर

  • होंडा ग्राजिया 125 स्कूटर पर मिल रहा 5000 रुपये तक बचाने का मौका, जानें क्या है ऑफर
You Are HereGadgets
Sunday, December 27, 2020-12:11 PM

ऑटो डैस्क: होंडा ने अपने प्रीमियम स्कूटर ग्राजिया 125 पर कैशबैक ऑफर पेश कर दिया है। इसी महीने होंडा ग्राजिया 125 को खरीदने पर आप 5000 रुपये तक बचा सकते हैं, लेकिन ध्यान में रहे कि इस ऑफर का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बरोड़ा, यस बैंक, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड व फेडरल बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से ईएमआई स्कीम के तहत इस स्कूटर की खरीदी करते हैं। होंडा ग्राजिया 125 के बीएस6 अवतार को 73,912 रुपये की कीमत पर लाया गया था। आपको बता दें कि यह एक 125 सीसी का प्रीमियम गियरलेस स्कूटर है और इसे अब पहले से ज्यादा बेहतर और नए अपडेट्स के साथ लाया जा रहा है।

PunjabKesari

कंपनी ने इस स्कूटर में स्प्लिट LED हेडलाइट को री-पोजिशन किया है, जिसके चलते नया ग्राजिया 125 स्कूटर पहले से ज्यादा एग्रेसिव लगता है, वहीं इसमें इस बार नए टेललैंप का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर के साइड में 3D लोगो लगा है और होंडा की बैजिंग को इसके फ्लोर पैनल पर दिया जा रहा है।

PunjabKesari

125cc PGM-FI HET BS-6 इंजन

कंपनी ने इस स्कूटर में अपना भरोसेमेंद 125cc PGM-FI HET (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) BS-6 इंजन लगाया है। इस इंजन में कंपनी ने इनहेंन्स्ड स्मार्ट पॉवर (ईएसपी) तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी की पॉवर और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।


Edited by:Hitesh

Latest News