Honda लाई नया धमाकेदार ऑफर, H’Ness CB350 की खरीद पर होगी पूरी 43,000 रुपये की बचत

  • Honda लाई नया धमाकेदार ऑफर,  H’Ness CB350 की खरीद पर होगी पूरी 43,000 रुपये की बचत
You Are HereGadgets
Saturday, October 31, 2020-12:03 PM

ऑटो डैस्क: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने इस फैस्टिव सीज़न पर अपने रेट्रो लुक वाले H’Ness CB350 मोटरसाइकिल पर खास ऑफर पेश कर दिया है। इस मोटरसाइकिल की खरीद पर अब आप पूरे 43,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। होंडा ने ICICI बैंक से हाथ मिलाया है जिसके बाद इस मोटरसाइकिल पर स्पैशल फाइनैंस ऑफर पेश किया गया है, जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा।

इस साझेदारी के बाद मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत पर 100 फीसदी तक फाइनेंस की सुविधा दी गई है। खास बात यह है कि अब ग्राहकों को सिर्फ 5.6 फीसदी की ब्याज दर चुकानी होगी। इस ऑफर के तहत ग्राहक के पूरे 43,000 रुपये बच जाएंगे। इसके अलावा ग्राहक Honda H’Ness CB350 को 4,999 रुपये की शुरुआती EMI पर घर ले जा सकते हैं। 

होंडा इस रेट्रो स्टाइल वाले CB350 मोटरसाइकिल को होंडा के बिगविंग नेटवर्क के जरिए बेच रही है। इसके DLX वेरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपये और DLX Pro वेरिएंट की कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम गुरुग्राम, हरियाणा) रखी गई है। भारतीय बाजार में होंडा हाइनेस CB 350 का रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा मोटरसाइकिल्स और बेनेली इम्पीरियल 400 जैसी मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

PunjabKesari

इंजन

Honda H'Ness CB350 में 348cc का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन लगा है जिसे कि 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 20.8 hp की पावर और 30 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

चुनिंदा फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Honda H'ness CB350 में ब्लूटुथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। आप अपने स्मार्टफोन को इसके मीटर के साथ कनैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बैटरी हैल्थ मॉनिटर, ऑल LED लाइटनिंग सिस्टम और वॉयस कंट्रोल सिस्टम की भी सुविधा इसमें मिलती है। डुअल हॉर्न इसमें कंपनी से ही लगाए गए हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News