भारत में लॉन्च हुई धांसू लुक वाली Honda Gold Wing Tour, बाइक कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

  • भारत में लॉन्च हुई धांसू लुक वाली Honda Gold Wing Tour, बाइक कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
You Are HereGadgets
Wednesday, April 20, 2022-4:35 PM

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में 2022 होंडा गोल्ड विंग टूर को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही बाइक की बुकिंग भी शुरू कर हो गई है और जल्दी ही इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसकी बिक्री होंडा के बिग विंग (Big Wing) डीलरशिप पर होगी। Gold wing Tour की शुरुआती कीमत 39.20 लाख (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) है।

PunjabKesari

 

New Honda Goldwing Tour दिखने में बेहद शानदार है। मॉडर्न स्टाइलिंग थीम के चलते काफी आकर्षक है। इसमें डुअल क्लच ट्रांसमिशन और सेफ्टी के लिए एयरबैग दिया गया है। यह मोटरसाकिल पर्ल डीप मड ग्रे, गनमेटल ब्लैक मेटैलिक और कैंडी अर्देंट रेड कलर में उपलब्ध है।

PunjabKesari

 

होंडा गोल्डविंग टूर मोटरसाइकल Apple CarPlay और Android Auto, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो USB टाइप-C पोर्ट, इंस्ट्रूमेंट पैनल में नेविगेशन सिस्टम के साथ आती है।

 

 

3 सीसी फ्लैट -6 इंजन है जो 125 bhp और 170 Nm अधिकतम टॉर्क का पीक पावर प्रदान करता है। इस बाइक में D-CBS और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम के साथ 4 ड्राइविंग मोड मिलता है। यह बाइक डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आती है।


 


Edited by:suman prajapati

Latest News