होंडा ने बेचे 50,000 से ज्यादा ग्रासिया स्कूटर

  • होंडा ने बेचे 50,000 से ज्यादा ग्रासिया स्कूटर
You Are HereGadgets
Saturday, January 27, 2018-10:18 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल कंपनी होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) के नए 125 सीसी के स्कूटर होंडा ग्रासिया ने लांच होने के ढाई महीने के भीतर ही 50,000 वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 

 

उपभोक्ताओं से मिली शानदार प्रतिक्रिया इस बात की पुष्टि करती है कि बड़ी संख्या में भारतीय युवा ग्रासिया को पसंद कर रहे हैं। ग्रासिया आने वाले समय में तेजी से विकसित होते स्कूटर बाजार में होंडा को अग्रणी स्थिति पर स्थापित करेगा।' 

 

एचएमएसआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'ग्रासिया का मॉडर्न स्टाइल, उच्च गुणवत्ता, उत्कृष्ट भरोसा और उद्योग जगत में पहली बार पेश किए गए फीचर्स जैसे एलईडी हेड लैम्प, पूर्णतया डिजिटल मीटर और 3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर से लैस है, जो इसे बाजार में मौजूद अन्य स्कूटरों से अलग बनाते हैं। 
 


Latest News