नॉच डिस्प्ले के साथ जल्द लांच होगा ऑनर 10 स्मार्टफोन

  • नॉच डिस्प्ले के साथ जल्द लांच होगा ऑनर 10 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, April 5, 2018-3:48 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन ऑनर 10 को  जल्द लांच करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरु कर दिए है। भेजे गए इनवाइट में एक तस्वीर दी गई है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि ऑनर का ये लॉन्च इवेंट 15 मई को लंदन, यूनाइटेड किंगडम में होने जा रहा है। इसके अलावा खास बात है कि तस्वीर पर 'ब्यूटी इन AI' की बात कही गई है, यानी ये स्मार्टफोन भी AI तकनीक से लैस होगा। 

 


बता दें कि हाल ही में चायनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर ऑनर 10 की कुछ तस्वीरें लीक हुई थी। इन लीक तस्वीरों से पता चलता है कि ऑनर 10 देखने में हुआवेई P20 और P20 प्रो की तरह ही दिखता है।

 

नए ऑनर 10 में ऊपर टॉप नॉच के साथ सेल्फी कैमरा और प्रोक्सिमिटी सेंसर की सुविधा मिल सकती है। वहीं नीचे बॉटम में फिजिकल नेविगेशन के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। इस तस्वीर से पता चलता है कि ऑनर 10 में डुअल रियर कैमर सैटअप टॉप में बाईं ओर LED फ्लैश के साथ हो सकता है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि ऑनर 10 स्मार्टफोन 5.7 इंच डिस्प्ले और किरिन 970 प्रोसेसर के साथ हो सकता है। 


Latest News