इंडिया में लॉन्च हुए ऑनर 20 सीरीज के तीन स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपए

  • इंडिया में लॉन्च हुए ऑनर 20 सीरीज के तीन स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपए
You Are HereGadgets
Tuesday, June 11, 2019-4:30 PM

नई दिल्ली: दूरसंचार उपकरण बनाने वाली चीन की कंपनी हुवावेई ने अपने ब्रांड ऑनर के तहत मंगलवार को नई दिल्ली में ऑनर 20 श्रृंखला के तीन स्मार्टफोन ऑनर 20, ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20 आई भारतीय बाजार में पेश किए। फीचर्स के लिहाज से ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20 में चार रियर (पीछे की तरफ) कैमरे दिए गए हैं जबकि ऑनर 20 आई में तीन रियर कैमरा हैं। ऑनर 20 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

वहीं ऑनर 20 में भी 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है, जबकि ऑनर 20 आई में 24 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ असिस्ट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए तीनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ऑनर 20 प्रो में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी जबकि ऑनर 20 में 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। वहीं, ऑनर 20 आई में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है। 

ऑनर 20 प्रो और 20 में 7 एनएम किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। 20 प्रो में 4,000 एमएएच, ऑनर 20 में 3,750 एमएएच और ऑनर 20 आई में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन में 6.26 इंच की डिस्पले दी गई है जबकि ऑनर 20 आई में 6.21 इंच की स्क्रीन है। ऑनर 20 की कीमत 32,999 रुपए, ऑनर 20 प्रो के दाम 39,999 रुपए और ऑनर 20 आई की कीमत 14,999 रुपए होगी। ऑनर 20 आई 18 जून से और ऑनर 20 फोन 25 जून से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि ऑनर 20 प्रो की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

ऑनर 20 श्रृंख्ला के स्मार्टफोन सभी प्रमुख खुदरा केंद्रों पर भी उपलब्ध होंगे। कंपनी ने ऑनर 20 श्रृंखला स्मार्टफोन के साथ ऑनर पैड 5 के दो संस्करण 8 इंच और 10.1 इंच में पेश किए। आठ इंच स्क्रीन से लैस 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले ऑनर पैड की कीमत 15,499 रुपये और 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले पैड की कीमत 17,499 रुपये है। वहीं 10 इंच वाले ऑनर पैड 5 के 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी इंटरनल मेमोरी संस्करण की कीमत क्रमश: 16,999 रुपए और 18,999 रुपए रखी गई है।


Edited by:Anil dev

Latest News