48MP रियर कैमरे के साथ Honor View20 भारत में लांच, जानें इसके बारे में

  • 48MP रियर कैमरे के साथ Honor View20 भारत में लांच, जानें इसके बारे में
You Are HereGadgets
Tuesday, January 29, 2019-2:32 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी Honor ने View20 स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में ग्लास बैक के साथ 48मेगापिक्सल का रियर स्नैपर दिया है जो ToF 3D कैमरा के साथ आता है। वहीं इसमें सेल्फी स्नैपर के लिए पंच होल डिस्प्ले इन स्क्रीन में दिया गया है। इसके अलावा फोन में दी गई 4,000mAh की बैटरी इसे काफी खास बना रही है। कंपनी ने Honor View 20 के बेस वेरिएंट को 37999 रुपए में लांच किया गया है। इसके 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 45999 रुपए में लांच किया गया है। 

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशंस

Honor View20 में 6.4इंच Full HD+ LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2310×1080 pixels पिक्सल्स का है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.25:9 है। फोन में Kirin 980 octa-core चिपसेट के साथ 7nm प्रोसेसर है।स्मा र्टफोन  Magic UI पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। 

PunjabKesari
View20 के रियर में 48-megapixel (Sony IMX586 sensor) मेन शूटर है जो वाइडर f/1.8 aperture और 78 डिग्री वाइड फील्ड व्यू के साथ आता है। स्मार्टफोन के कैमरा में second 3D TOF (time-of-flight) सेंसर है जिसका इस्तेमाल 3डी एप्लीकेशन और ऑब्जेक्ट्स की मैपिंग के लिए किया जा सकता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 25मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो डिस्प्ले के अंदर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग है।


Edited by:Jeevan

Latest News