Tuesday, May 29, 2018-4:14 PM
जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर अगले महीने 6 जून को अपने Honor 9i स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। इस इवेंट का अायोजन Beijing में किया जाएगा।उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नए Honor Play सीरीज स्मार्टफोन को AI क्षमता के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी अपने नए वेरिएंट Honor 9i स्मार्टफोन को notched डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश करेगी। इस बात की जानकारी कंपनी ने Weibo पर शेयर करके दी है। इसके अनुसार इवेंट 2.30PM लोकल टाइम (12PM IST) पर होगा।
फीचर्सः
इसमें 5.84 इंच की फुल एचडी+ notch डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल है। ऑक्टा-कोर Kirin 659 चिपसेट के साथ इसमें 4जीबी रैम और 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप हो सकता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और सेकंडरी 2-मेगापिक्सल कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा।
कनैक्टिविटीः
कनैक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटुथ, जीपीएस, 4जी वीओएलटीई ऑप्शन दी जा सकती है। वहीं, पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।