Sunday, August 28, 2022-12:49 PM
ऑटो डेस्क. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। अलग-अलग कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें, स्कूटर्स और बाइक्स लॉन्च कर रही हैं। अब होप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक होप ऑक्सो लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पिछले महीने जैसे ही इसकी बुकिंग शुरू की, चंद घंटों के अंदर ही इसकी 5000 यूनिट बुक हो गई। होप ऑक्सो 5 सितंबर को लॉन्च होगी।
लुक और फीचर्स
बीते दिनों होप ऑक्सो का टीजर लॉन्च किया गया था, जिसमें एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, स्पीयर शेप टर्न इंडिकेटर्स, ट्रेंडी वाइज़र जैसे फीचर्स के साथ आक्रामक लुक देखने को मिला था। सिंगल सीट के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी से 150 किमी के बीच चल सकता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 80-90 किमी प्रति घंटे हो सकती है।
बता दें आने वाले समय में देशभर के 14 प्रमुख शहरों के 140 टचपॉइंट्स पर होप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री हो सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि होप ऑक्सो को देशभर के 20 शहरों में एक लाख किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक टेस्ट किया गया है। होप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी के साथ ही अच्छी स्पीड और रेंज वाली होगी और माना जा रहा है कि यह ई-मोटरसाइकल अपने सेगमेंट में रिवॉल्ट आरवी400, जॉय ई-मॉन्स्टर, टॉर्क क्रैटोस और ओबेन रोर जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स को टक्कर दे सकती है।
Edited by:Parminder Kaur