16जीबी रैम से लैस है HP का Spectre x360  लैपटॉप

  • 16जीबी रैम से लैस है HP का Spectre x360  लैपटॉप
You Are HereGadgets
Tuesday, October 17, 2017-11:43 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने अपना नया लैपटॉप Spectre x360 के नाम से लांच किया है। एचपी Spectre x360 के इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 74,800 रुपए रखी गई है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत से इस लैपटॉप की बिक्री शुरु हो जाएगी। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इस लैपटॉप को जल्द ही लांच किया जाएगा।

 

HP Spectre x360 के फीचर्सः

एचपी के इस नए लैपटॉप में 13 इंच की डिस्प्ले दी गई है जोकि 4के माइक्रो एडज बैजल-लैस फीचर से लैस है। लैपटॉप 8वीं जनेरेशन के इंटेल कोर i5 और i7 प्रोसेसर से लैस है। HP Spectre x360 लैपटॉप में 16जीबी रैम दी गई है और फाइल को सेव करने के लिए इसमें 1TB स्टोरेज भी मौजूद है। वहीं, इस लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट की सुविधा दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी 11.5 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। 


Latest News