स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर से लैस HP ने लांच किया  Envy X2 2-in-1 लैपटॉप

  • स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर से लैस HP ने लांच किया  Envy X2 2-in-1 लैपटॉप
You Are HereGadgets
Friday, December 8, 2017-11:06 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने अपना नया लैपटॉप Envy X2 2-in-1 लांच कर दिया है। यह लैपटॉप स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर और एंड्रिनो 540 जीपीयू पर अधारित है। इस लैपटॉप की कीमत 38,700 रुपए रखी गई है। HP का Envy X2 2-in-1 लैपटॉप विंडोज 10 पर अधारित है। 

  

एचपी Envy X2 2-in-1 लैपटॉप में 12.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल्स है। बैटरी बैकअप की बात करें तो लैपटॉप फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ अाता है। इसमें 8जीबी रैम और 256 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें USB 3.1 Gen 1 Type-A ports, eSIM, Nano SIM, 4G LTE और HDMI जैसे फीचर्स शामिल है। 
 


Latest News