HP ने अपनी गेमिंग सीरीज के तहत पेश किए नए डैस्कटॉप

  • HP ने अपनी गेमिंग सीरीज के तहत पेश किए नए डैस्कटॉप
You Are HereGadgets
Saturday, April 14, 2018-2:23 PM

जालंधरः अमरीका की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने गेमिंग के शौकिन लोगों के लिए नए गेमिंग डैस्कटॉप लांच किए है। कंपनी ने इन डैस्कटॉप को पैवेलियन 690 और पैवेलियन 790 डैस्कटॉप के नाम से लांच किया है। कीमत की बात करें तो इनमें से 790 डैस्कटॉप में बेहतर CPU की सुविधा दी गई है जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 48,850 रुपए है और इसके अन्य वेरियंट्स को यानी लगभग 1,10,000 रुपए की कीमत तक खरीदा जा सकता है।

 

इसके अलावा इसका सस्ता वेरियंट कोर i5 और NVIDIA 1050 ग्राफिक्स क्षमता के साथ है, वहीं इसका प्रीमियम वेरियंट 32GB रैम की खूबी के साथ है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गेमिंग 690 डैस्कटॉप में AMD Ryzen 2 2200G CPU, 8GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है और इसकी कीमत लगभग 35,800 रुपए रखी गई है। ये डैस्कटॉप 8th जनरेशन इंटेल कोर i7, 12GB रैम और NVIDIA GTX 1060 GPU है।


 
वहीं, गेमिंग मॉनीटर की बात करें तो यह 32 इंच के साइज के साथ अाता है, जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल्स है। बता दें कि HP के इस 32 HDR डिस्प्ले की कीमत लगभग 29,200 रुपए रखी गई है।


Latest News