फुल HD+ डिस्प्ले के साथ लांच हुअा HTC U11 EYEs स्मार्टफोन

  • फुल HD+ डिस्प्ले के साथ लांच हुअा HTC U11 EYEs स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, January 16, 2018-9:53 AM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने HTC U11 EYEs स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत  ताइवान में NT$ 14,900 यानी लगभग 32,020 रुपए है। ये फिलहाल ताइवान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है और इसकी बिक्री 1 फरवरी से शुरु होगी। वहीं चीन में इसकी कीमत 3299 युआन यानी लगभग 32,524 रुपए है और प्री-ऑर्डर के बाद इसकी बिक्री 25 जनवरी से शुरु हो जाएगी। कल अॉप्शन की बात करें तो इसको सिल्वर, ब्लैक और रेड कलर के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल्स है। इसके साथ ही लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स f/2.2 अपर्चर और 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ है। यह स्मार्टफोन स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें  4G LTE, USB 2.0 टाइप-C पोर्ट, GPS/AGPS, GLONASS, Beidou, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई (802.11 a/b/g/n/ac (2.4 & 5GHz)) और NFC आदि हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3930 mAh वाली बैटरी दी गई है। 
  

 


Latest News