Huawei ने लॉन्च की खास चिल्ड्रन वॉच, 8GB की है स्टोरेज

  • Huawei ने लॉन्च की खास चिल्ड्रन वॉच, 8GB की है स्टोरेज
You Are HereGadgets
Saturday, April 25, 2020-9:32 PM

गैजेट डैस्क: हुवावेई ने बच्चों के लिए अपनी चिल्ड्रन वॉच 3 प्रो के सुपर वर्जन को लॉन्च कर दिया है। बच्चों के लिए बनाई गई इस वॉच की खासियत है कि इसमें कैमरा भी दिया गया है। हुवावेई की इस वॉच में 1GB की रैम और 8GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। हुवावेई चिल्ड्रेंस वॉच 3 प्रो की कीमत 988 युआन (करीब 10,600 रुपये) है।

PunjabKesari

वीडियो कॉल फंक्शन

हुवावेई चिल्ड्रेंस वॉच 3 प्रो को सुपर स्मूथ वीडियो कॉल फंक्शन के साथ लाया गया है। इस स्मार्टवॉच में 5 मेगापिक्सल का HD कैमरा दिया गया है, जोकि HD वीडियो कॉल्स को सपॉर्ट करता है। इसमें हाई परफॉर्मेंस स्पीकर्स, हाई वॉल्यूम और अच्छी साउंड क्वॉलिटी भी मिलती है।

4G नेटवर्क की सपोट

यह वॉच 4G नेटवर्क को सपोर्ट करती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह दुनिया भर में 200 से ज्यादा ऑपरेटर नेटवर्क्स को कवर करती है। यह वॉच बिलकुल सटीक लोकेशन को भी ट्रैक करती है, जिससे आपका बच्चा कहां पर है आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News