इन दमदार फीचर्स के साथ लांच हुए हुवावे एंजॉय 8 प्लस और एंजॉय 8e स्मार्टफोन

  • इन दमदार फीचर्स के साथ लांच हुए हुवावे एंजॉय 8 प्लस और एंजॉय 8e स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, March 30, 2018-9:40 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने कल एंजॉय 8 स्मार्टफोन के साथ दो और नए स्मार्टफोन भी लांच किए है, जो एंजॉय 8 प्लस और एंजॉय 8e के नाम से है। इनमें से हुवावे एंजॉय 8 प्लस दो वेरिएंट के साथ है जिसमें एक 64GB वेरिएंट 1699 युआन यानी लगभग 17,606 रूपए की कीमत के साथ है, वहीं इसका 128GB वेरिएंट 1899 युआन यानी लगभग 19,679 रूपए की कीमत का है। वहीं, हुवावे एंजॉय 8e की कीमत 1099 युआन यानी लगभग 11,388 रूपए है। 

 

हुवावे एंजॉय 8 प्लसः

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो एंजॉय 8 में 5.93 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन 2.36GHz ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसैसर पर रन करता है। इस फोन में 4GB रैम मैमोरी के साथ 64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन EMUI 8.0 ओरियो ऑपेरटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

 

फोन के कैमरे की बात करें तो  इसके डुअल रियर कैमरा सैटअप में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स LED फ्लैश के साथ दिए गए हैं। वहीं फ्रंट डुअल कैमरा सैटअप में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.2, 3.5 मिमी हैडफोन जैक, GPS और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं। 

 

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के बैक साइड पर दिया गया है। इसके अलावा हुवावे एंजॉय 8 प्लस में फेस अनलॉक फीचर का भी सपोर्ट दिया गया है। 


 
हुवावे एंजॉय 8e:

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो एंजॉय 8e में 5.7 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 720  पिक्सल्स है। स्मार्टफोन क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 पर रन करता है। इस फोन में 3GB रैम मैमोरी के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन EMUI 8.0 ओरियो ऑपेरटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

 

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स LED फ्लैश के साथ दिए गए हैं। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.2, 3.5 मिमी हैडफोन जैक, GPS और माइक्रो USB पोर्ट हैं। 

 

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के बैक साइड पर दिया गया है। इसके अलावा हुवावे एंजॉय 8 प्लस में फेस अनलॉक फीचर का भी सपोर्ट दिया गया है। 


Latest News