हुवावे ने 2017 में कुल 15.3 करोड़ स्मार्टफोन बेचेः रिपोर्ट

  • हुवावे ने 2017 में कुल 15.3 करोड़ स्मार्टफोन बेचेः रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, April 1, 2018-7:37 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी हुवावे ने 2017 में कुल 15.3 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की, जिसमें उसका उप-ब्रांड ऑनर भी शामिल है। कंपनी ने को कहा कि उपभोक्ता व्यवसाय में हुवावे और ऑनर तेजी से आगे बढ़ रही है, और संबंधित बाजारों में उनकी बिक्री में तेज वृद्धि दर्ज की गई है। 

 

मार्केट रिसर्च कंपनी काउंटरपॉइंट की मार्केट मॉनिटर सर्विस रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी के 2017 के परिणाम बेहतर दिखते हैं, क्योंकि ऑनर ब्रांड ने चीन के भीतर और चीन के बाहर बिक्री को बढ़ावा देने में मदद की है। 

 

उन्होंने ये भी कहा, “हुवावे ने 2017 की अंतिम तिमाही में चीनी स्मार्टफोन बाजार में प्रमुख स्थान हासिल किया और पूरे साल के दौरान साल-दर-साल आधार पर 19 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की। इससे दुनिया के तीसरे सबसे बड़ेे स्मार्टफोन ब्रांड को स्मार्टफोन बाजार की 19 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली।”
 


Latest News