4000mAh बैटरी और चार कैमरों के साथ पेश हुआ Huawei Y9 2019

  • 4000mAh बैटरी और चार कैमरों के साथ पेश हुआ Huawei Y9 2019
You Are HereGadgets
Monday, October 1, 2018-2:06 PM

गैजेट डेस्क- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन Y9 (2019) पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत 6 जीबी रैम और दो फ्रंट व रियर कैमरे हैं। कंपनी ने इस नए फोन मिडनाइट ब्लैक, ब्लू और ऑरोरा पर्पल कलर में पेश किया है और इसकी बिक्री मिड-अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें डिस्प्ले 6.5 इंच (2340 × 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में मिलेगा। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

PunjabKesari
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल प्राइमरी फ्रंट कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है।अापको बता दें कि फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। हुवावे वाई9 (2019) ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और इसमें पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है।


Edited by:Jeevan

Latest News