मई 2018 में हुंडई लांच करेगी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली i20

  • मई 2018 में हुंडई लांच करेगी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली i20
You Are HereGadgets
Saturday, February 24, 2018-2:41 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही मार्केट में अपनी नई i20 फेसलिफ्ट कार लांच करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई कार का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला मॉडल मई महीनें में लांच कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी i20 फेसलिफ्ट कार लांच की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.34 लाख रुपए है। वहीं कार के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला मॉडल की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुअा है।

 

इंजन

इंजन की बात करें तो ह्यूंदैई ने नई i20 फेसलिफ्ट में 82 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.2-लीटर कप्पा डुअल VTVT इंजन लगाया गया है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है। वहीं डीजल वेरियंट में कंपनी ने 98 bhp पावर वाला 1.4-लीटर इंजन लगाया है जो 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन

हुंडई इंडिया ने इस कार को नई ब्लैक कासकैडिंग ग्रिल के साथ ही दोबारा डिज़ाइन किए गए हैडलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स लगाई हैं। कार में लगे नए बंपर पर नए ऐरोहैड फॉगलैंप्स लगाए गए हैं। इसके अलावा कार के पिछले हिस्से की बात करें तो इसका लुक बिल्कुल फ्रैश है और बिल्कुल नए टेललैंप क्लस्टर के साथ ही स्कल्पटेड हैच डोर और नए रियर बंपर दिया गया है।


Latest News