Hyundai ने भारतीय बाजार में लॉन्च की Creta iMT और Creta Knight Edition, जानें कीमत और खासियत

  • Hyundai ने भारतीय बाजार में लॉन्च की Creta iMT और Creta Knight Edition, जानें कीमत और खासियत
You Are HereGadgets
Sunday, April 3, 2022-2:57 PM

ऑटो डेस्क. Hyundai कंपनी ने Creta iMT को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लोग इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। Hyundai ने इसके साथ Creta Knight Edition को भी लॉन्च किया है। आइए आपको Creta iMT के साथ नाइट वेरिएंट्स के बारे में भी बताते हैं।

PunjabKesari
Hyundai ने Creta Petrol 1.5 iMT को Creta S वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके साथ Hyundai ने 5 नाइट वेरिएंट्स में पेश किया है, जिनमें Creta Petrol 1.5L ऑप्शन में S IMT, S+ MT Knight, 1.5 SX (O) IVT Knight के साथ ही Creta Diesel 1.5L में S+ Knight MT और SX (O) AT Knight हैं। इसके साथ बता दें कि अब क्रेटा के 1.4 SX DCT पेट्रोल और 1.5 SX AT डीजल वेरिएंट नहीं मिलेंगे। 

PunjabKesari
Creta iMT की कीमत 12.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इसके अलावा क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत 13.35 लाख रुपये से शुरू होकर 18.02 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। क्रेटा नाइट एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर के साथ ही कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। क्रेटा नाइट एडिशन में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट फीचर्स हैं। इसके साथ ईबीडी, एबीएस, ईएससी, रियर पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।


 


Edited by:Parminder Kaur

Latest News