Hyundai Kona ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा ऊंचाई पर चढ़ने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार

  • Hyundai Kona ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा ऊंचाई पर चढ़ने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार
You Are HereGadgets
Saturday, January 18, 2020-6:09 PM

ऑटो डैस्क: हुंडई की नई इलैक्ट्रिक कार कोना ने नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। इस कार को तिब्बत में सवूला पास पर 5,731 मीटर की ऊंचाई पर ड्राइव किया गया जिसके बाद इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 'हाइएस्ट अल्टीट्यूड अचीव्ड इन ऐन इलेक्ट्रिक कार' कैटिगिरी में जगह मिली है। ऐसे में कोना पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है जिसे इतनी उंचाई पर ड्राइव किया गया है।

हुंडई की पहली इलैक्ट्रिक कार है कोना

आपको बता दें कि कोना हुंडई की पहली इलैक्ट्रिक कार है। इसमें 39.2 kWh क्षमता की लीथियम आयन बैटरी को शामिल किया गया है जिसे एक बार फुल चार्ज कर यह कार 452 किलोमीटर का रास्ता तय करती है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिहाज से इसे काफी अच्छी रेंज कहा जा सकता है। यह कार सामान्य चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, DC फास्ट चार्जर से इस इलैक्ट्रिक SUV को 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

10 सैकेंड से भी कम में पकड़ेगी 0 से 100 Km/h की स्पीड

इलैक्ट्रिक होने के बावजूद यह कार 9.7 सैकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा की है।


Edited by:Hitesh

Latest News