भारत में लांच हुअा iBall CompBook Premio v2.0 लैपटॉप

  • भारत में लांच हुअा iBall CompBook Premio v2.0 लैपटॉप
You Are HereGadgets
Tuesday, February 6, 2018-11:39 AM

जालंधरः घरेलू इलैक्ट्रॉनिक कंपनी iBall ने भारत में अपने नए लैपटॉप CompBook Premio v2.0 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 21,999 रुपए रखी है। वहीं, रिटेल ऑउटेल के माध्यम से इसे पूरे देश में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इस लैपटॉप को आप Gun Mustard Metallic में खरीद सकते हैं।

 

 iBall CompBook Premio v2.0 के स्पेसिफिकेशन्सः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (1366×768) पिक्सल है। इसके साथ ही यह लैपटॉप इंटेल Apollo Lake N4200 Pentium Quad Core प्रोसैसर पर आधारित है, जिसकी स्पीड 2.5 GHz की है। इस लैपटॉप को पावर देने के लिए इसमें 38Wh Li-Polymer बैटरी दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर इसकी स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

इस लैपटॉप में इंटर्नल स्टोरेज के लिए (1TB तक SSD या 7 इंच की मोटाई के 2.5 इंच एसएटीए HDD) का विकल्प चुन सकते हैं। नए iBall लैपटॉप विंडोज 10 होम पर कार्य करता है। कनैक्टिविटी ऑप्शन के लिए iBall CompBook Premio v2.0 में इनबिल्ट ड्यूल-बेंड वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, मिनि HDMI v1.4a और यूएसबी 3.0 पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा लैपटॉप में 0.3-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 


Latest News