बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ आईबॉल Slide Enzo V8 टैबलेट

  • बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ आईबॉल Slide Enzo V8 टैबलेट
You Are HereGadgets
Monday, March 5, 2018-2:53 PM

जालंधरः घरेलू इलैक्ट्रॉनिक कंपनी iBall ने भारत में एक नया टैबलेट स्लाइड एंजो V8 के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत 8,999 रुपए रखी है। बता दें कि यह टैबलेट जल्द ही बिक्री के लिए देशभर में मुख्य रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।


स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस टैबलेट में 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1024 x 600 पिक्सल्स है। ये टैबलेट 10.11मिमी थिक और ऑल-मैटल डिजाइन के साथ है। इस टैबलेट में क्वाड-कोर प्रोसैसर भी दिया गया है। इस टैबलेट में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अॉपरेटिंग सिस्टम पर अधारित है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, USB OTG फंक्शन, माइक्रो USB पोर्ट और वाई-फाई आदि शामिल है। यह टैबलेट 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट करता है। 


Latest News