Friday, September 22, 2017-9:48 AM
जालंधरः भारत की कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आई बॉल ने आज अपना लेटेस्ट स्लाइड पैनबुक 2-इन-1 भारत में लांच किया है। कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत 24,999 रूपए रखी है। हालांकि इस ब्रिकी कब शुरू होगी इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
खूबियां

नया विंडोज आधारित टैबलेट डिजिटल पैन के साथ है जिससे यूजर नोट्स, लिस्ट आदि बनाने के अलावा ड्राइंग भी कर सकते हैं। इसमें विंडोज हैलो के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर और कॉरटाना की खूबी भी दी गई है। यह एल्युमिनियम एलॉय डिजाइन के साथ है।
स्पेसिफिकेशन
इसमें 10.1 इंच का HD IPS मल्टी-टच डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1280 x 800 पिक्सल्स है। साथ ही इसमें 1.44GHz क्वाड-कोर इंटेल X5 – Z8350 प्रोसेसर, इंटेल HD ग्राफिक्स दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6000mAh क्षमता वाली बैटरी है। वहीं, अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 a/g/b/n, ब्लूटूथ 4.0, एक USB टाउप-C पोर्ट, दो USB 2.0 पोर्ट्स और एक माइक्रो HDMI पोर्ट की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा इसमें एक रिमूवेबल कीबोर्ड भी दिया गया है, जिसके साथ ये विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।