सावधान! ये 4 संकेत दिखें तो तुरंत बदलें गीजर, वरना हो सकता है बड़ा हादसा

  • सावधान! ये 4 संकेत दिखें तो तुरंत बदलें गीजर, वरना हो सकता है बड़ा हादसा
You Are HereGadgets
Wednesday, December 17, 2025-3:32 PM

गैजेट डैस्क : सर्दियों का मौसम आते ही हर घर में गीजर की जरूरत बढ़ जाती है। गर्म पानी के बिना नहाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन क्या आपका गीजर पूरी तरह सुरक्षित है? लंबे समय तक इस्तेमाल होने पर गीजर में खराबी होना आम बात है, और कई बार यह इतनी गंभीर हो जाती है कि इसका इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं रहता। विशेषज्ञों का कहना है कि गीजर पहले ही कुछ संकेत देने लगता है, जिन्हें पहचानकर गंभीर हादसों से बचा जा सकता है।

गीजर से अजीब आवाजें आना
अगर गीजर से खड़कने, सीटी जैसी या किसी भी तरह की असामान्य आवाजें आने लगें, तो यह चिंता का कारण है। आमतौर पर यह तब होता है जब पानी के साथ आने वाली गंदगी और कचरा टैंक में जमा हो जाता है। इससे गीजर को पानी गर्म करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और पार्ट्स पर दबाव बढ़ता है, जिससे ओवरहीटिंग और टैंक फटने का खतरा रहता है।

गीजर से पानी का रिसाव
गीजर से पानी टपकना या रिसाव होना हल्की समस्या नहीं है। चाहे वह टैंक से हो, वाल्व से या किसी कनेक्शन से—पानी का रिसाव हमेशा खतरे की घंटी है। इससे न सिर्फ पानी की बर्बादी होती है, बल्कि दीवारों और फर्श में सीलन भी पैदा हो सकती है। सबसे बड़ा खतरा बिजली और पानी के संपर्क में आने का होता है, जो गंभीर हादसे का कारण बन सकता है।

गीजर का बार-बार खराब होना
अगर आपका गीजर बार-बार खराब हो रहा है और हर कुछ महीनों में रिपेयरिंग की जरूरत पड़ती है, तो यह साफ संकेत है कि गीजर का समय पूरा हो चुका है। बार-बार मरम्मत कराने में पैसे का नुकसान होता है और भरोसा भी नहीं रहता। ऐसे में पुराने गीजर पर खर्च करने के बजाय नया और भरोसेमंद गीजर लेना समझदारी भरा कदम होता है।

बिजली बिल में अचानक वृद्धि
पुराने गीजर अक्सर अधिक बिजली खपत करने लगते हैं। अगर इस सर्दी में आपका बिजली बिल पहले से ज्यादा आया है, तो इसका कारण आपका गीजर हो सकता है। समय के साथ इसकी हीटिंग एफिशिएंसी कम हो जाती है और यह ज्यादा बिजली खर्च करता है। ऐसे में एनर्जी एफिशिएंट नया गीजर लगाना न केवल बिजली की बचत करता है, बल्कि सेफ्टी के लिहाज से भी फायदेमंद होता है।

 


Edited by:Sahil Kumar

Latest News