अगर आप टिंडर एप्प का करते हैं इस्तेमाल तो जरा हो जाए सावधान

  • अगर आप टिंडर एप्प का करते हैं इस्तेमाल तो जरा हो जाए सावधान
You Are HereGadgets
Thursday, January 25, 2018-6:02 PM

जालंधरः अगर आप लोकप्रिय डेटिंग एप्प (Tinder) टिंडर का इस्तेमाल करते हैं, तो जरा सावधान हो जाए। दरअसल, साइबर सिक्योरिटी फर्म (Checkmarx) चैकमार्क की रिसर्च टीम ने टिंडर के iOS और एंड्रॉयड एप्प में सुरक्षा के मद्देनजर खामियों की पहचान की है।

 

रिसर्चर के अनुसार, एप्प में वल्नेरेबिलिटी यानी तकनीकी कमजोरियों की वजह से हैकर्स ये देख सकते हैं कि एक यूजर किस प्रोफाइल को देख रहा है और किसी की प्रोफाइल पर कैसा रिएक्शन दे रहा है यानी वह स्वाइप राइट या लेफ्ट करके प्रोफाइल को लाइक कर रहा है या रिजेक्ट कर रहा है।

 

चैकमार्क ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि "ये सुरक्षा से जुड़ी तकनीकी कमियां टिंडर के iOS और एंड्रॉयड दोनों वर्जन में देखा गया है। इन सुरक्षा कमियों की मदद से हैकर्स एक ही नेटवर्क का इस्तेमाल करके एक यूजर के एप पर हर कदम पर निगरानी रख सकते हैं। साथ ही हैकर्स एप में फर्जी विज्ञापन या गलत कंटेंट को भी कंट्रोल कर सकते हैं।"

 
 


Latest News