IFA 2017: Alcatel ने लांच किए नए 4 स्मार्टफोन्स

  • IFA 2017: Alcatel ने लांच किए नए 4 स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, September 4, 2017-1:39 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Alcatel ने IFA 2017 में अपने चार नये स्मार्टफोंस को पेश किया है। इन नए स्मार्टफोंस में Idol 5S, Idol 5, A7 XL और A7 स्मार्टफोन शामिल हैं। आपको यहाँ यह भी बता दें कि इस दौरान पेश किया गया Idol  5S स्मार्टफोन यूरोप के बाजार के लिए पेश किया गया है, इसे सबसे पहले जून में US में पेश किया जा चुका है। 

 

कीमतः

अगर इसकी कीमत आयर उपलब्धता की बात करें तो Idol 5S स्मार्टफोन को 399 यूरो यानी लगभग 30,300 रूपए तय के गई है। और यह यूरोप में सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। इसके अलावा आपको बता दें कि Idol 5 और A7 स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: 239 यूरो लगभग18,100 रूपए और 229 यूरो यानी लगभग 17,400 रूपए है। इसके अलावा A7 XL की कीमत 279 यूरो यानी लगभग 21,200 रूपए  है और ये स्मार्टफोंस नवंबर महीने से उपलब्ध हो जायेंगे।

 

Alcatel Idol 5S स्पेसिफ़िकेशनः

इस स्मार्टफोन में 5.2-इंच की FHD 1080p IPS LCD डिसप्ले मिल रही है, साथ ही इसमें एक मीडियाटेक हेलिओ P20 प्रोसेसर है जो 3GB की रैम के साथ क्लब है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफोन का US मॉडल क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। 

 

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। आपको यहाँ ये भी बता दें कि स्मार्टफोन में एक 2850mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है। स्मार्टफोन आपको डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। 

 

Alcatel Idol 5 स्पेसिफ़िकेशनः

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको एक 5.2-इंच की FHD 2.5D ड्रैगनट्रेल ग्लास दी गई है। इसके अलावा आपको यह भी  बता दें कि स्मार्टफोन में एक मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर दिया गया है जो 3GB की रैम के साथ फोन में मौजूद है। इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।

 

फोटोग्राफी के लिए एक 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। साथ ही फोन में एक 2800mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। फोन दो कलर ऑप्शन में आपको मिल जाएगा, इसे आप मेटल सिल्वर और मेटल ब्लैक में ले सकते हैं। 

 

Alcatel A7 XL स्पेसिफ़िकेशनः

फोन में एक 6-इंच की FHD डिसप्ले दी गई है और इसमें एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है साथ ही फोन 3GB रैम से भी लैस है। स्टोरेज को देखते हुए अगर बात करें तो स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसके अलावा आपको यहाँ यह भी बता दें कि स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नौगट पर चलता है। इस स्मार्टफोन को भी आप दो रंग ऑप्शन्स में ले सकते हैं। इसे आप ब्लैक और गोल्ड रंगों में ले सकते हैं। 

 

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका डुअल कैमरा सेटअप के साथ लांच किया जाना है। आपको बता दें कि फोन में एक 12-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इस डुअल कैमरा सेटअप के साथ आपको एक डुअल टोन LED फ़्लैश भी मिल रहा है। साथ ही फोन में एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा  है। यह कैमरा भी LED फ़्लैश के साथ है।  

 

Alcatel A7 स्पेसिफ़िकेशनः

इस स्मार्टफोन में आपको एक 5.5-इंच की FHD 1080p डिसप्ले मिल रही है, इसके साथ ही इसमें एक 1.5GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। 

 

फोटोग्राफी के लिए एक 16-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा है। साथ ही फोन में एक 4,000mAh क्षमता की एक बैटरी दी गई है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।