भारत में एप्पल Watch सीरीज की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी

  • भारत में एप्पल Watch सीरीज की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी
You Are HereGadgets
Tuesday, February 6, 2018-11:10 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने कल भारत में अपने iPhones की कीमतों को बढोतरी की थी, बता दें कि इन स्मार्टफोंस की कीमत में बढ़ोत्तरी का सबसे बड़ा कारण बजट 2018 को माना जा रहा है, क्योंकि इस साल बजट में मोबाइल फोंस पर इम्पोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, अब एप्पल ने Watch Series 3, Nike+ Edition, Series 1 स्मार्टवाच की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। 

 

1. Apple Watch Series 1 

इस स्मार्टवॉच की कीमत लांच के समय 21,900 रुपए थी,वहीं, अब इसकी कीमत में   2,050 रुपए का इजाफा किया गया है। अब अाप इसे 23,950 रुपए में खरीद सकते है।

 

2. Apple Watch Series 3 GPS (38mm)

इसके (38mm) वर्जन की शुरूअाती कीमत 29,900 रुपए थी। बढौतरी के बाद अापको यह 32,380 रुपए में मिलेगा। 

 

3. Apple Watch Series (42mm)

इस वॉच के 42mm वर्जन की वास्तविक कीमत 31,900 रुपए थी। वहीं, अब अापको यह 34,410 रुपए में मिलेगी। इसके अलावा आपको Apple Watch Series 3 की कीमत के समान ही खर्च करना होगा।

 

उल्लेखनीय है कि इन डिवाइस के एमआरपी बढ़े हैं, किंतु ये अभी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं।  

 


Latest News