कोरोना वायरस: सरकार ने TikTok और Facebook को दिए निर्देश, कहा अफवाह फैलाने वाले यूजर्स को करें ब्लाक

  • कोरोना वायरस: सरकार ने TikTok और Facebook को दिए निर्देश, कहा अफवाह फैलाने वाले यूजर्स को करें ब्लाक
You Are HereGadgets
Wednesday, April 8, 2020-4:04 PM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार ने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक और वीडियो मेकिंग एप TikTok को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले यूजर्स को अब ब्लाक कर दिया जाए। न्यूज एजंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला दिल्ली की डिजिटल ऐनालिटिक्स फर्म Voyager Infosec की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया गया है। रिपोर्ट में मुस्लिमों को टारगेट करने वाली फेक सोशल मीडिया वीडियोज़ की ओर इशारा किया गया था। क्योंकि इनमें से कुछ वीडियोज़ में वायरस को लेकर जारी की गई हेल्थ अडवाइजरी को ना मानने के पीछे धर्मिक कारणों को गिनाया गया है।

  • IT मंत्रालय ने टिक-टॉक और फेसबुक को पत्र लिख कर कहा है कि सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी देने वालों को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन यूजर्स की डीटेल्स सेव करने के लिए भी कहा गया है, जो मांगे जाने पर सरकार को सौंपी जाएंगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऐसे यूजर्स पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

Edited by:Hitesh

Latest News