भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश: रिपोर्ट

  • भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, April 1, 2018-7:18 PM

जालंधर- भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बन गया है और उत्पादन के मामले में भारत ने वियतनाम को पीछे छोड़ दिया है। इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आईसीए) के माध्यम से दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ यह जानकारी साझी की गई है।

 

आईसीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को लिखे पत्र में कहा, "हमें आपको सूचित करने में प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार, आईसीए और एफटीटीएफ के कठोर और समन्वित प्रयासों से भारत संख्या के लिहाज से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बन गया है।

 

बता दें कि देश में मोबाइल फोन उत्पादन बढ़ने के साथ इनका आयात भी 2017-18 में घटकर आधे से कम रह गया है। आईसीए के माध्यम साझा आंकड़ों के मुताबिक देश में मोबाइल फोन का वार्षिक उत्पादन 2014 में 30 लाख यूनिट से बढ़कर 2017 में 1.1 करोड़ यूनिट हो गया है।


Latest News