इंटरनेड स्पीड सुधारने में भारत है नंबर 1ः रिपोर्ट

  • इंटरनेड स्पीड सुधारने में भारत है नंबर 1ः रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Thursday, December 21, 2017-11:44 AM

जालंधरः वेब सर्विस कंपनी Ookla ने स्पीड टैस्ट ग्लोबल इंडेक्स (2017) को जारी कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, स्पीड टैस्ट के मामले में भारत ने इस साल तेजी से बढ़त बनाई है और 76.9 फीसदी की तर से एवरेड स्पीड में बढ़ोतरी हुई है। इस मामले में भारत ने चीन और अमेरिका को भी पिछे छोड़ा है। भारत में मोबाइल डाटा स्पीड 42.4 फीसदी की दर से 8.80Mbps तक बढ़ा है। इस मामले में ज्यादा आबादी वाले देशों में पाकिस्तान में मोबाइल डेटा डाउनलोड स्पीड 56 फीसदी की दर से बढ़ी है।

 

Ookla के को-फाउंडर और जनरल मैनेजर डोग सटल्स ने कहा है, ‘भारत में पिछले कुछ सालों से मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में सुधार हुआ है। हालांकि दुनिया भर के देशों के साथ टॉप स्पीड के रेस में भारत को अभी काफी आगे जाना है। लेकिन उकला में हम भारतीय बाजार में मौजूद विकाश की सानदार संभावनाओं को लेकर आशावादी हैं’।


Latest News