भारतीय कम्पनी ने लांच किया स्मार्ट TV, चला सकते हैं एंड्राॅयड एप्स और गेम्स

  • भारतीय कम्पनी ने लांच किया स्मार्ट TV, चला सकते हैं एंड्राॅयड एप्स और गेम्स
You Are HereGadgets
Tuesday, July 25, 2017-5:20 PM

जालंधर :घरेलू इलैक्ट्रानिक्स उत्पाद बनाने वाली कम्पनी मिताशी ने 65 इंच के स्मार्ट टी.वी. को लांच किया है जिसका माॅडल नम्बर MiDE065v22 FS है। कम्पनी ने इसकी कीमत 98,990 रुपए रखी है। यह टी.वी. एंड्राॅयड के 4.4 किटकैट आॅप्रेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें क्वार्ड-कोर प्रोसैसर भी लगा है। 

यह टी.वी. गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट के साथ आता है जिससे यूजर एप्स और गेम्स को डाऊनलोड कर सकता है और सीधे टी.वी. से ही इन्हें चला सकता है। फ्रंट पर फुल एच.डी. डिस्प्ले लगी है और मिर्रोरिंग फीचर से यूजर स्मार्टफोन, टैबलेट और पी.सी. का कंटैंट टी.वी. पर शेयर कर सकता है। नेविगेशन के लिए माऊस भी दिया गया है। 

इसमें बिल्ड-इन वाई-फाई के साथ यू.एस.बी. प्लग और प्ले पोर्ट दिया गया है जिससे डाटा शेयरिंग और ट्रांसफर फीचर मिलेगा। यह टी.वी. लोकप्रिय 27 फार्मेट वाली वीडियो को सपोर्ट करता है। इसमें 3 एच.डी.एम.आई. पोर्ट्स दिए गए हैं जिससे इस टी.वी. को कम्प्यूटर से भी कनैक्ट कर सकते हैं।


Latest News