भारतीय टैबलेट बाजार में 11 फीसदी की गिरावट: आईडीसी

  • भारतीय टैबलेट बाजार में 11 फीसदी की गिरावट: आईडीसी
You Are HereGadgets
Wednesday, February 28, 2018-1:11 PM

जालंधरः 2017 (पूरे साल) में भारतीय टैबलेट बाजार में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस बात की जानकारी इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने मंगलवार को दी। उन्होनें कहा कि साल 2017 में भारतीय बाजार में कुल 32 लाख टैबलेट की बिक्री हुई, जो साल 2016 की तुलना में 11 फीसदी कम है। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 की चौथी तिमाही में टैबलेट बाजार में 18.7 फीसदी हिस्सेदारी के साथ आईबॉल दूसरे स्थान पर रही है और कंपनी ने पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान आईबॉल की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 15.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

 

समीक्षाधीन अवधि में सैमसंग फिसल कर तीसरे स्थान पर रही और कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 22.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।  

 

आईडीसी की 'क्वाटर्ली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर' में कहा गया, "लेनोवो की बिक्री में हालांकि पिछली तिमाही की तुलना में 31.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। लेनोवो का मुख्य ध्यान वाणिज्यिक खंड पर है, जिससे कंपनी को लगातार तीन तिमाहियों में बाजार में नेतृत्वकारी स्थिति हासिल हो रही है।"


Latest News