Monday, April 20, 2020-6:51 PM
गैजेट डैस्क: भारतीयों के लिए लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट सबसे बड़ा सहारा बना है। घरों में बैठे लोग ऑनलाइन फिल्में देख रहे हैं, कोई वेब सीरीज देख रहा है और कोई ऑनलाइन गेम खेल रहा है। इसके अलावा घर से ऑफिस का काम करने के लिए भी इंटरनैट का काफी इस्तेमाल हो रहा है। अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे पता चला है कि लॉकडाउन में भारतीय औसत 3,07,963 टेराबाइट (TB) डाटा खर्च कर रहे हैं।
दूरसंचार विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 22 से 28 मार्च के बीच भारत के लोगों ने औसत 3,07,963 टीबी या 307 पेटाबाइट (PB) डाटा का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि एक पीबी मतलब 1,000 टीबी या 10 लाख जीबी। राज्यों की बात करें तो 22 से 28 मार्च के बीच आंध्रप्रदेश में 12 फीसदी अधिक डाटा इस्तेमाल हुआ है। वहीं बिहार के लोगों ने भी इस दौरान 22.6 पीबी डाटा इस्तेमाल किया है।
Edited by:Hitesh