भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Infinix Note 11 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

  • भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Infinix Note 11 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, December 23, 2021-1:36 PM

गैजेट डेस्क: Infinix ने आखिरकार आज यानी 23 दिसंबर को पहली बार अपने Infinix Note 11 स्मार्टफोन को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। इसे सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया गया है। इनफिनिक्स नोट 11 स्मार्टफोन कई शानदार खूबियों से लैस है।

कीमत की बात की जाए तो Infinix Note 11 की कीमत 11,999 रुपये है, वहीं Infinix Note 11s स्मार्टफोन के 6 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 128जीबी (फ्री फायर) स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

जानें क्या है इन फोन्स में खास

  1. Infinix ने दावा किया है कि ये फोन्स अपने सेगमेंट में बैस्ट गेमिंग फोन्स हैं। इनमें फास्ट स्पीड, अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जिंग की भी सपोर्ट दी गई है।
  2. infinix Note 11 की बात की जाए तो इसमें 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जोकि 750 nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है, वहीं अगर बात Infinix Note 11s की करें तो इसमें 6.95 इंच की पंचहोल फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जोकि 120 हर्ट्ज अल्ट्रा स्मूथ रिफ्रेश्ड रेट को सपोर्ट करती है।
  3.  प्रोसैसर की बात की जाए तो infinix Note 11 में एडवांस्ड Helio G88 प्रोसैसर दिया गया है, वहीं Infinix Note 11s में लेटेस्ट हीलियो जी96 प्रोसेसर मिलता है।
  4. दोनों ही फोन्स Dar-Link 2.0 गेम बूस्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं।
  5. इन दोनों ही फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिनमें से मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, वहीं 2 मेगापिक्स्ल डेप्थ सेंसर और एक पोर्ट्रेट लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इनमें 16 MP का AI तकनीक को सपोर्ट करने वाला कैमरा मिलता है।
  6. इन फोन्स में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  7. ग्राहक इन दोनों ही फोन्स को तीन कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं।

Edited by:Hitesh

Latest News