चाइनीज़ स्मार्टफोन्स की टक्कर में आज हॉगकॉग की कंपनी Infinix भारत लाएगी Smart 4 Plus स्मार्टफोन

  • चाइनीज़ स्मार्टफोन्स की टक्कर में आज हॉगकॉग की कंपनी Infinix भारत लाएगी Smart 4 Plus स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, July 21, 2020-11:11 AM

गैजेट डैस्क: हॉगकॉग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix आज यानी 21 जुलाई को दोपहर 12 बजे अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को Smart 4 Plus नाम से लाया जाएगा। कंपनी ने पोस्टर फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है और इसे खास हैशटैग FullPower24Hr से प्रमोट किया जा रहा है। कंपनी इस फोन को दमदार 6000mAh की बैटरी के साथ लाने वाली है। इस स्मार्टफोन को बजट दाम यानी 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है यह फोन

  • Infinix Smart 4 Plus 720x1640 पिक्सल रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा और बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा।
  • यह फोन मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर, 3जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 ओएस के साथ आएगा।
  • इस फोन के थोड़े मोटे बेजल्स के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News