लांच हुअा इंस्टा 360 का नया कॉम्पैक्ट कैमरा NANO S

  • लांच हुअा इंस्टा 360 का नया कॉम्पैक्ट कैमरा NANO S
You Are HereGadgets
Sunday, January 14, 2018-7:10 PM

जालंधर- इलैक्ट्रॉनिक कंपनी इंस्टा 360 ने एक नया कॉम्पैक्ट कैमरा नैनो एस इंट्रोड्यूस किया है। यह कैमरा आईफोन और एंड्राइड फ़ोन की यूएसबी पोर्ट के जरिए कनेक्ट हो कर 4K 360 वीडियो और फोटोज क्लिक करेगा। इसमें मल्टीव्यू फीचर भी दिया गया है, जिससे यूज़र के हर तरह के ऐंगल्स के सीन्स शूट किये जा सकेंगे, और इससे लाइव ब्रॉडकास्ट और वन टू वन चैट भी कर सकेंगे। इंस्टा 360 नैनो एस कैमरा  सिल्वर और मेट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा और इसे 239 डॉलर (15,200 रुपए) की कीमत से इंस्टा 360 स्टोर और अमेज़न से खरीदा सकेगा।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स 

इस कैमरे में 20 मेगापिक्सल का 360 डिग्री का लेंस लगा है और इसमें मल्टी व्यू फीचर भी दिया गया है, जिससे यूज़र के हर तरह के ऐंगल्स के सीन्स शूट किए जा सकेंगे और इससे लाइव ब्रॉडकास्ट और वन टू वन चैट भी कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ सोनी सेंसर, मल्टीव्यू, वन टच फंक्शन बटन और 800mAh की बैटरी दी गई है। 

 

 

 

 


Latest News